IND vs SA Highlight: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया, सुदर्शन और अय्यर का अर्धशतक (In Hindi)
.jpeg)
IND vs SA Highlight: भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया, सुदर्शन और अय्यर का अर्धशतक READ MORE... WATCH LIVE HIGHLIGHTS NOW CLICK HERE.. 👉CLICK HERE खास बातें India versus South Africa first ODI 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की रविवार (17 दिसंबर) को शुरू हुई। जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम 116 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। लाइव अपडेट 05:46 PM, 17-DEC-2023 IND versus SA Live: भारत की शानदार जीत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की है। भारत की इस साल वनडे में यह 26वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में 26 मैच जीते थे। कंगारू टीम 2023 में 30 मैच जीत चुकी है। भारत ने अफ्रीकी टीम को हराकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकबेराह में खेला जाएगा। भारत को...